हॉस्पिटल में वर्षों से आॅक्सीजन प्लांट बंद पर दोषियों पर कार्रवाई की होगी- बोस
महिदपुर। शासकीय चिकित्सालय महिदपुर में बुधवार के दिन रोगी कल्याण समिति की मीटिंग दिनेश जैन बोस की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें सचिव के रुप में अनुविभागीय अधिकारी अजय हिंगे भी मौजूद रहे। रोगी कल्याण समिति की मीटिंग में अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई।
हॉस्पिटल में काफी वर्षों से आॅक्सीजन प्लांट बंद है जो अभी तक चालू नहीं हुआ है जिसको लेकर विधायक दिनेश जैन बोस ने दोषियों पर कार्यवाही की बात कही। साथ ही उन्होंने बताया की इस क्षेत्र में 32 उपस्वास्थ केंद्र है लेकिन वर्तमान ने 28 उपस्वास्थ केंद्रों पर ताले लगे हुवे है जिसमे एक सीएचएमओ कि पोस्टिंग और दो एन एम को पोस्टिंग होती है। जिसको लेकर 5 दिन में मॉनिटरिंग के लिए टीम गठित की गई की ओर दोषियों पर कार्यवाही की बात कही। इसी के साथ इस भव्य हॉस्पिटल में सोनोग्राफी की काफी समस्या है क्योंकि यहां पर सोनोग्राफी के लिए जो डॉक्टर नियुक्त है वो सिर्फ 1 दिन का ही समय दे पाते है । जिस कारण मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। विधायक दिनेश जैन बोस ने डॉक्टर को 1 दिन के अलावा 2 दिन अपनी ड्यूटी करने का कहा जिससे अधिक सोनोग्राफी हो सके और मरीजों को परेशानी न हो। झारडा सिविल अस्पताल के बाहर की दुकानों का किराया वृद्धि की बात रखी, सोनोग्राफी मशीन की जांच के समय मैं वृद्धि की गई। वाहन पार्किंग व्यवस्था निशुल्क रखी जाएगी, अस्पताल को स्वच्छ रखने के निर्देश भी विधायक द्वारा दिए गए। मेडिकल आफिसर डॉक्टर मनीष उथरा ने विधायक के समक्ष अस्पताल के लिए एक बड़ी कपड़ा धोने की मशीन, अस्पताल के लिए एक बड़ी एलइडी टीवी लेने की मांग भी रखी गई। मीटिंग में आमंत्रित सदस्य के रूप में एसडीओपी सुनील वरकडे, सांसद प्रतिनिधि कैलाश राठी, डॉ महेश रामपुरे, विद्युत मंडल से हिमेश बंसल, जनपद सीईओ मीना झा, पीडब्ल्यूडी विभाग से इंजीनियर देवेन्द्र राय आदि अधिकारी मौजूद रहे।