शहर के मध्यक्षेत्र में फुटपाथ पर से अवैध कब्जे हटाए

इंदौर। नगर निगम और जिला प्रशासन ने मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया, जिसके तहत शहर के मध्यक्षेत्र में फुटपाथ पर से अवैध कब्जे हटाए गए। इस कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों के आगे फुटपाथ पर रखे गए सामान को हटाया गया। शहर के मध्यक्षेत्र में लंबे समय से दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों के आगे फुटपाथ पर सामान रखकर या कब्जा कर राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन रहे थे। इस अव्यवस्था के चलते पैदल चलने वालों के साथ वाहन चालकों को भी रास्ते में रुकावटों का सामना करना पड़ता था। नगर निगम और जिला प्रशासन ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए यह अभियान चलाया। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी, ताकि शहर के सभी हिस्सों में फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त रखा जा सके। इस संयुक्त अभियान का उद्देश्य शहर की सड़कों को सुरक्षित और सुचारु बनाना है, जिससे आम नागरिकों को कोई असुविधा न हो यात्रियों को सहजता से चलने का रास्ता मिल सके।

Author: Dainik Awantika