एमपी में सीएए के तहत 3 को मिली भारतीय नागरिकता

दैनिक अवन्तिका भोपाल

भोपाल में तीन विदेशियों को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के तहत नागरिकता दी गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तीनों को प्रमाण पत्र सौंपा है। ये तीनों ही एमपी में नागरिकता पाने वाले पहले नागरिक हैं जो भारत के नागरिक कहलाएंगे। सीएम यादव ने कहा- यह ऐसी कठिनाई थी जिसका निराकरण होने के बाद अखंड भारत की याद आती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएए के माध्यम से ऐसे लोगों को सुरक्षा की छतरी देने का काम किया है। हमारे परिवार के लोग हमारे पास आ रहे हैं क्योंकि अपने धर्म को बचाना चाहते हैं। इनके जैसे और भी जो लोग आए हैं उनका भी स्वागत है।

Author: Dainik Awantika