बारिश का पानी भरने से टूटा, 3 महीने पहले पीएम मोदी ने किया था लोकार्पण
दैनिक अवन्तिका जबलपुर
जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट का शेड गुरुवार को एक अफसर की कार पर गिर गया। कार की छत पूरी तरह से चपटी हो गई। शेड गिरने से 10 मिनट पहले ही ड्राइवर कार से उतरा था। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
घटना गुरुवार सुबह 11.30 बजे की है। बता दें, 450 करोड़ रुपए की लागत से डुमना एयरपोर्ट का विस्तार होने के बाद तीन महीने पहले ही पीएम मोदी ने एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था।
बारिश का पानी भर गया था, भार नहीं झेल पाया शेड
कार टर्मिनल बिल्डिंग के मेन गेट के बाहर पोर्च में खड़ी थी। यहां शेड (कैनोपी टेंट) लगा हुआ है। बारिश का पानी नहीं निकल पाने से केनोपी टेंट में भार बढ़ गया। जिससे लोहे के टेंट का हिस्सा कार पर आर गिरा।
कांग्रेस ने कहा- मोदी जी की गारंटी 3 महीने ही टिक पाई
जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर हुए हादसे को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने हादसे का वीडियो शेयर कर कहा है कि मोदी जी की गारंटी बस 3 महीने ही टिक पाई।