हफ्ता मांगने वालों का वायरल हुआ था वीडियो वूसलीबाज बोले अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है
उज्जैन। दुकान चलाने और शराब पीने के लिये हफ्ता मांगने वाले बदमाशों के हिरासत में आने पर उनके मुंह से यही निकलता रहा कि अपराध करना पापा है, पुलिस हमारी बाप है। पुलिस उन्हे उस स्थान पर तस्दीक के लिये लेकर पहुंची थी, जहां उन्होने हफ्ता नहीं देने पर दुकानदार से मारपीट की थी। मामला जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के केडी गेट शराब दुकान के सामने का है। जहां बुधवार देर शाम पान की दुकान चलाने वाले राजकुमार राणावत के पास जूना सोमवारिया में रहने वाला बदमाश शानू उर्फ शहनवाज पिता शहजाद खान पहुंचा था और बोला की हम क्षेत्र के दादा है। दुकान चलाना है तो हफ्ता देना होगा। उसने शराब पीने के लिये रूपयों की मांग की। राजकुमार ने विरोध किया तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट कर भाग निकले थे। क्षेत्रवासियों ने बदमाशों की दहशतगर्दी का मोबाइल से वीडियो बना लिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस केडी गेट पहुंची। राजकुमार की शिकायत पर हफ्तावूसली का प्रकरण दर्ज किया गया और गुरूवार सुबह शहनवाज के साथ उसके समीर पिता फज्जू खान निवासी तराना, सादिक पिता शहजाद खान जूना सोमवारिया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया। जिन्हे दोपहर में केडी गेट घटनाक्रम की तस्दीक के लिये पुलिस लेकर पहुंची। इस दौरान बदमाशों के मुंह से यही निकलता रहा कि अपराध करना पापा है, पुलिस हमारी बाप है। क्षेत्रवासी भी पुलिस की कार्यशैली देख कहते नजर आये कि अब क्षेत्र में बदमाशों की गुंडागर्दी दिखाई नहीं देगी। सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि बदमाशों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। चाकूबाजी करने वाले भी हिरासत में
कुछ दिनों पहले जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के विवाद के चलते चाकूबाजी की घटना हो गई थी। घायल की शिकायत पर पुलिस ने जानसापुरा के रहने वाले सलमान पिता अब्दुल शकील और रूस्तम उर्फ अजमुद्दीन पिता अब्दुल अजीज के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की थी। दोनों भी गुरूवार को हिरासत में आ गये। उनसे भी घटनास्थल की तस्दीक कराई गई और कोर्ट में पेश किया गया।