फिर बढ़ी 30 जून तक रिमांड अवधि अब सट्टाकिंग की निम्बाहेड़ा लेकर जायेगी पुलिस
उज्जैन। 15 करोड़ कैश मामले में सट्टाकिंग को गुरूवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसकी रिमांड अवधि 30 जून तक बढ़ाई गई है। पुलिस अब तक उसे तीन बार कोर्ट में पेश कर चुकी है। उसके 9 पंटरों को जेल भेजा जा चुका है। 13-14 जून को पुलिस ने मुसद्दीपुरा और 19 ड्रीम्स कालोनी के 2 मकानों पर दबिश देकर 15 जून को प्रदेश के सबसे बड़े आॅनलाइन सट्टा गेमिंग का खुलासा किया था। सट्टाकिंग पियुष चौपड़ा ने 16 जून को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया था। उसके घर मुसद्दीपुरा से 11 बेग में भरे 15 करोड़ रूपये कैश, विदेशी करंसी, चांदी की सिल्लियां जप्त हुई थी। लम्बी पूछताछ के बाद उसे 20 जून को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से 25 जून तक रिमांड पर लिया गया। दोबार पेश करने पर 27 जून तक की रिमांड पर लिया गया। गुरूवार को उसे तीसरी बार कोर्ट में पेश किया गया, जहां से फिर 30 जून तक के लिये पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि उसने राजस्थान के निम्बाहेड़ा में रहने वाले अपने सहयोगी हर्षद की जानकारी पुलिस को दी है। जिसकी तलाश में पुलिस शुक्रवार को निम्बाहेड़ा लेकर जायेगी। विदित हो कि दबिश के दौरान पुलिस ने सट्टाकिंग के लिये काम करने वाले पंजाब लुधियाना, राजस्थान, नीमच के रहने वाले 9 पंटरों को हिरासत में लेकर 41 मोबाइल, 19 लेपटॉप सहित अन्य उपकरण जप्त किये थे। पंटरों को 20 जून तक रिमांड पर लिया गया था। जहां से सात को जेल भेजने के बाद 2 पंटरों की रिमांड अवधि 25 जून तक बढ़ाई गई थी। उन्हे भी बाद में जेल भेज दिया गया था। मामले में अब भी एसआईटी जांच पड़ताल में लगी हुई है। आॅनलाइन सट्टा गेमिंग के साथ हवाला कारोबार का भी खुलासा हुआ था। जिसके सुराग तलाशे जा रहे है।