दोस्त की कार में छुपाकर रखी थी अवैध शराब
उज्जैन। दोस्त से कार मांगकर लाया युवक उसमें शराब छुपाकर ले जा रहा था। चैकिंग के दौरान पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें देशी शराब के क्वार्टर रखे होना सामने आ गये। पूछताछ में युवक शराब परिवहन का परमिट नहीं दिखा पाया। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर 10 लाख कीमत की कार जप्त की है। माधवनगर थाना एसआई सालगराम चौहान ने बताया कि तरणताल के समीप देवासरोड चैकिंग पाइंट पर वाहनों की जांच की जा रही थी। उसी दौरान स्कार्पियों क्रमांक एमपी 13 झेड डी 4920 को रोका गया। कार चालक जितेन्द्र उर्फ टिंकू पिता गजेन्द्रसिंह चंदेल निवासी नागझिरी से दस्तावेज मांगे गये। उसने हरियाखेड़ी में रहने वाले दोस्त की होना बताई। संदेह होने पर कार की तलाशी ली गई तो सीट के बीच में छुपाकर रखी गई देशी शराब की बोलते बरामद हो गई। एसआई चौहान के अनुसार 10 लाख कीमत की कार में 3 हजार के लगभग की शराब मिलने पर मामले में जितेन्द्र के खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। अवैध शराब मामले में नानाखेड़ा थाना पुलिस को भी सफलता मिली। बुधवार-गुरुवार रात इंजीनियरिंग कॉलेज सर्विस रोड लालगेट के पास बिना नबंर की बाइक लेकर खड़े युवक के पास थैले में शराब भरी होने की सूचना पर एसआई सुरेश कलेश टीम के साथ पहुंचे और घेराबंदी कर युवक को पकड़ा गया। उसके पास से बरामद थैले में देशी शराब के 336 क्वार्टर भरे होना सामने आये। 23 हजार से अधिक की शराब बरामद होने पर बाइक सवार मुकेश पिता रमाकांत निवासी देसाईनगर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में शराब इंदौर लेकर जाने की जानकारी सामने आई है।