मप्र में 24 घंटे में 9 मौत, इंदौर में 6 संक्रमितों ने तोड़ा दम
उज्जैन- रतलाम में भी एक- एक मौत भोपाल में सबसे ज्यादा केस आए
ब्रह्मास्त्र इंदौर। प्रदेश में 24 घंटे में 9 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। तीसरी लहर में यह मौतों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इंदौर में सबसे ज्यादा 6 लोगों की मौत हुई। 1784 नए केस आए। जिन 6 लोगों की मौत दर्ज की गई, उनमें से 5 को किडनी की परेशानी थी। इनमें से एक की किडनी भी ट्रांसप्लांट हो चुकी थी। रतलाम में भी एक शख्स की मौत हुई है, जबकि 120 नए मरीज भी मिले। 29 जनवरी के बुलेटिन में उज्जैन में भी एक मौत का जिक्र है। यहां 164 पॉजिटिव मिले हैं।
भोपाल में सैंपलिंग बढ़ाई तो 428 नए मरीज बढ़ गए
भोपाल में दो दिन से घट रहे कोरोना मरीज शनिवार को फिर बढ़ गए। शुक्रवार को जहां 4298 सैंपल लेने के बाद 1508 केस पॉजिटिव आए थे, वहीं शनिवार को 7449 लोगों के टेस्ट करने के बाद 1936 लोग संक्रमित पाए गए। ऐसे में लोगों की संख्या भले ही बढ़ गई, लेकिन संक्रमण दर 35 से घटकर 26 प्रतिशत हो गई।
रतलाम में कोरोना से 48 घंटे में दूसरी मौत
रतलाम में कोरोना से पीड़ित एक शख्स ने शनिवार को दम तोड़ दिया। 48 घंटे में कोरोना के कारण यह दूसरी मौत है। शनिवार को सैलाना निवासी 95 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ा। बुजुर्ग को 25 जनवरी को भर्ती किया गया था। जिले में कोरोना से यह 313वीं मौत है। 24 घंटे में यहां 120 नए पॉजिटिव सामने आए। इनमें 8 साल के दो बच्चे, 9 साल के दो बच्चे और एक 5 साल का बच्चा पॉजिटिव हुआ है।