यौन शोषण केस-येदियुरप्पा के खिलाफ 750 पन्नों की चार्जशीट दायर

बेंगलुरु। कर्नाटक सीआईडी ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ दर्ज पॉक्सो मामले में चार्जशीट दायर की। येदियुरप्पा सहित चार आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और आईपीसी के प्रावधानों के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार्जशीट करीब 750 पन्नों की है और इसमें 75 लोगों को गवाह बनाया गया है। इससे पहले 17 जून को सीआईडी ने नाबालिग लड़की से यौन शोषण मामले में येदियुरप्पा से पूछताछ की थी।

Author: Dainik Awantika