अशासकीय शाला प्रतिनिधि संगठन इकाई महिदपुर द्वारा मीटिंग का आयोजन
महिदपुर। अशासकीय शाला प्रतिनिधि संगठन इकाई महिदपुर, जिला उज्जैन ने एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक तुलसी ढाबा, नारायणा रोड पर संपन्न हुई इस दौरान अशासकी शाला संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे *उपस्थित पदाधिकारी:*मुख्य अतिथि**: सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष, महेन्द्र कुमार पाटीदार, जिला संयोजक, भारत सिंह चौधरी, जिला समन्वयक, महेश जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल ने की। बैठक का आरंभ मां सरस्वती की पूजा एवं दीप प्रज्वलन से हुआ, जो मुख्य अतिथि महेंद्र पाटीदार और भारत सिंह चौधरी द्वारा किया गया।
तहसील अध्यक्ष प्रेम परिहार, अभिषेक उथरा, राकेश पंड्या ने विशेष अतिथि महेश जायसवाल (जिला कोषाध्यक्ष उज्जैन) और आशुतोष छजलानी (टढर एकेडमी महिदपुर) का पुष्प माला द्वारा स्वागत किया। उपस्थित संचालक साथी मां वैष्णव स्कूल, झारड़ा,राकेश पंड्य- महिदपुर रोड,पवन जोशी झूटावद, प्रवीण उपाध्याय कड़ाई तन्मय खंडूजा ( रोमी ),गौरव शर्मा, अलीम नागौरी (जामिया स्कूल), डॉ. हेमंत रावल, महिदपुर, सम्राट स्कूल, बैजनाथ
कार्यक्रम के समापन पर सभी को शाला संगठन इकाई महिदपुर की ओर से सदस्यता प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन राकेश पंड्या (गुरुकुल मानस एकेडमी महिदपुर) ने किया और आभार प्रदर्शन संजय सेवक (कोषाध्यक्ष और टैगोर कॉन्वेंट स्कूल, महिदपुर) ने व्यक्त किया।