आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पीसीपीएनडीटी कानून की दी जानकारी
शाजापुर। डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट आॅफ वूमेन शाजापुर के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी नीलम चौहान के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत पीसीपीएनडीटी कानून की जानकारी देने के लिए शाजापुर के जिला समन्वयक महिला एवं बाल विकास सहायक संचालक ज्ञानेश खरे तथा वन स्टॉप सेंटर प्रशासक द्वारा पोलायकलां में आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का उद्देश्य समझात हुए सभी को लिंग परीक्षण न किए जाने की जागरूकता एवं यदि कोई लिंग परीक्षण करवाता है तो उसको मिलने वाली सजा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। खरे द्वारा बताया गया कि पीसीपीएनडीटी कानून के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत यह सुनिश्चित किया जाए कि बालिकाओं की शिक्षा अनवरत जारी रहे। बालिकाएं यदि शिक्षा से वंचित रहती हैं तो देश के विकास में बाधा आएगी। आंगनवाड़ी से लाभ लेने वाली समस्त किशोरी बालिकाओं, महिलाओं की संपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा की जानकारी दी गई।