संकल्प अभियान के तहत कार्यशाला

दैनिक अवन्तिका इंदौर

अभियान के तहत डॉं. वरूण कपूर, विशेष पुलिस महानिदेशक द्वारा एलएनसीटी विद्यापीठ युनिवर्सिटी, इन्दौर में सायबर अपराध एवं सायबर सुरक्षा विषय पर 685वीं कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में युनिवर्सिटी के 298 छात्र-छात्राओं एवं 38 फैकेल्टी ने भाग लिया गया तथा डॉं. साधना संवत्सरकर-डीन व डॉं. पूनम गौड़-विभागाध्यक्ष, एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज एवं सेवाकुंज हॉस्पिटल, इंदौर तथा रोशन कुमार-प्रशासनिक अधिकारी, एलएनसीटी विद्यापीठ युनिवर्सिटी, इंदौर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Author: Dainik Awantika