पानी की उचित निकासी न होने से प्रतिवर्ष सैकड़ों बीघा जमीन रह जाती बोवनी से वंचित

रुनिजा। बडनगर रुनिजा रोड पर पेट्रोल पंप से लगाकर विश्राम तक एवं विश्रामगृह से लगाकर चामुंडा माता मंदिर तक कई मकान विगत कई वर्षों में बन गए हैं व बनते जा रहे हैं। इन मकानों के कारण तथा रुनीजा विश्राम गृह से व्हया गजनीखेड़ी मसवाड़िया तक बनी प्रधानमंत्री सड़क योजना की पुलिया से भी व्यवस्थित पानी की निकासी नहीं होने से प्रतिवर्ष सैकड़ो बीघा जमीन बोवनी से वंचित हो जाती है। इस संदर्भ में प्रभावित किसानों द्वारा विगत दो तीन साल से शासन प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है। तथा पानी की निकासी व्यवस्थित करने की मांग की जा रही लेकिन अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई ।इस संदर्भ में कुछ किसानों ने कहा है कि यदि पानी की उचित निकासी नहीं हुई तो हमे आंदोलन करना पड़ेगा
गजनी खेड़ी के किसान मोहन चौधरी ने बताया कि उचित पानी निकासी न होने और विश्राम गृह के पास प्रधान मंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनी पुलिया के नाले का एक पाइप बन्द कर देने के कारण से गजनी खेड़ी के किसानों की लगभग 100 बीघा जमीन पर विगत तीन चार वर्षों से बोवनी नहीं हो पा रही है। गत वर्ष भी उक्त समस्या को लेकर प्रशासन को आवेदन देकर पानी की व्यवस्थित निकासी की मांग की गई थी।पर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया गजनी खेड़ी , रुनीजा के किसान अश्विन सिंह पलवा , ईश्वर सिंह मामा राठौर , राजाराम पाटीदार , गंगाधर दिया , कमल पाटीदार , अमर डोडिया ,सुरेश डोडिया , मोहनलाल डोडिया, आदि ऐसे कई किसान है। जिनकी जमीन पर इस बार भी बोवनी नहीं हो सकी। उन किसान के खेत पानी भरा होने से तालाब बन जाते ।आज भी कुछ खेतो पानी भरा है प्रभावित किसांनो का कहना है कि प्रशासन अगर कार्रवाई नहीं करता है तो हम आंदोलन करेंगे।