वरिष्ठ अभिभाषक राजमल जैन सम्मान समारोह एवं सरस काव्य गोष्ठी संपन्न
महिदपुर। श्री महारानी चंद्रावती वाचनालय एवं ग्रंथालय संस्था द्वारा आयोजित साहित्यिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में वाचनालय के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अभिभाषक राजमल जैन एडवोकेट का संस्था में दिए गए योगदान हेतु सम्मान समारोह वाचनालय परिसर में विधायक दिनेश जैन बोस के मुख्य अतिथ्य एवं समाजसेवी पारस लूणावत की अध्यक्षता में किया गया।समारोह के शुभारंभ में मां सरस्वती एवं महारानी चंद्रावती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण अतिथियों एवं संस्था परिवार द्वारा किया गया।सरस्वती वंदना कैलाश मंडोर ने गाई और संस्था का प्रगति प्रतिवेदन प्रदीप सुराना ने प्रस्तुत किया।अतिथियों का परिचय वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि जैनेंद्र खेमसरा सरल ने दिया।अतिथियों का पुष्पमाला से सम्मान संस्था अध्यक्ष त्रिलोक सोलंकी विद्रोही,उपाध्यक्ष अशोक पाठक,ऋषभ जैन, संदीप चौहान,प्रदीप कसेरा,अरुण बुरड, माणकलाल चौहान, जगदीश पंजाबी,जगदीश ज्वलंत, आरसी ठाकुर द्वारा किया गया। आर एम जैन को दिए गए अभिनंदन पत्र का वाचन व्यंगकार जगदीश ज्वलंत ने किया।
वाचनालय के इतिहास पर प्रकाश वरिष्ठ पत्रकार शांतिलाल छजलानी ने डाला।संस्थाध्यक्ष त्रिलोक सोलंकी ने स्वागत भाषण दिया।अशोक पाठक ने आर एम जैन वरिष्ठ अभिभाषक का जीवन परिचय दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश जैन बॉस ने 110 वर्ष से संचालित वाचनालय के विकास कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस प्राचीन धरोहर की प्रगति पर संस्था परिवार को धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएं अर्पित की एवं भविष्य में संस्था के विकास के लिए पूर्ण सहयोग देने की भावना व्यक्त की। अपने सम्मान के लिए आर एम जैन ने सभी का धन्यवाद देते हुए संस्था के विकास में आई बाधाओं का जिक्र करते हुए संस्था छात्रों के लिए सांस्कृतिक, साहित्यिक कार्यक्रमों को करने की भावना व्यक्त करते हुए बच्चों के लिए अच्छा खेल मैदान परिसर में बनाने का आह्वान किया।