आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने रैली के रुप में कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर दिया ज्ञापन

0

देवास। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मिनी कार्यकर्ता संघ मध्य प्रदेश द्वारा जिले में जिला स्तर पर आकर अपनी एकता का परिचय देते हुए सभी कार्यकर्तार्ओं ने 12 बजे से 3 बजे तक आंदोलन में भाग लेकर रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची। आंदोलन के समय विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने आंगनबाड़ी बहनों के बीच जाकर ज्ञापन लेते हुए आंगनबाड़ी की समस्याओं संबंध में कहा कि 1 जुलाई से विधानसभा सत्र शुरू होने वाला जिसमें मुख्यमंत्री के सामने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मिनी कार्यकर्ता संघ की मांगो को प्राथमिकता के आधार पर रखते रखते हुए हल किया जाएगा। जिससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को न्याय मिल सके जो कि शासन के हर जनहितेषी कार्य में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आंदोलन में जिले के हर तहसील से दूर-दूर ग्रामीण से आंगनबाड़ी कर्मी भारी संख्या में देवास आई थी। विधायक को ज्ञापन देने के पश्चात लगभग 1 किलोमीटर लंबी रैली के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची वहां पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर कार्यालय में दिया गया। वहीं पर जिला कार्यक्रम अधिकारी भी भारी संख्या में उपस्थित आंगनबाड़ी कर्मियों की समस्या सुनते स्वयं उपस्थित हुई थी। उन्होंने कहा कि मेरे अधिकार क्षेत्र की समस्याएं में तुरंत हल करूंगी और शासन स्तर की समस्याएं में शासन को प्रेषित करूंगी। कार्यकतार्ओं ने कहा कि हमारी एकमात्र मांग नियमिति कारण को हल करने के लिए हम संगठन का जी जान से सहयोग करेंगे।
और यह दो-दो एप में कार्य बंद किया जाए जो पहले से एप चल रहा है उसी को निरंतर रखा जाए जो नया ऐप अभी लागू किया है वह दूरस्थ ग्रामीण में नेटवर्क एवं अन्य समस्या का कारण संभव नहीं हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *