नीट केस: गुजरात में सीबीआई ने सात जगह छापेमारी की
अहमदाबाद। नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने गुजरात के 4 जिलों में 7 जगहों पर छापेमारी की। न्यूज एजेंसी के मुताबिक आणंद, खेड़ा, अहमदाबाद और गोधरा जिलों में यह छापेमारी जारी है। सीबीआई ने 28 जून को झारखंड के हजारीबाग से ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज और पत्रकार जमालुद्दीन को गिरफ्तार किया है। एजेंसी को संदेह है कि इन्हीं ने नीट और यूजीसी-एनईटी का पेपर लीक किया है। टीम ने तीनों से लंबी पूछताछ की है, अब उन्हें स्पॉट्स पर ले जाकर सबूत पुख्ता किए जाएंगे, इसके बाद तीनों को पटना ले जाया जाएगा। सीबीआई ने अब तक इस केस में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें झारखंड के 3 और बिहार के 2 हैं।