हिरासत में आया महिला से मोबाइल छीनकर भाग बदमाश -साथियों के साथ मिलकर की थी वारदात, 2 की तलाश
उज्जैन। जैन मंदिर दर्शन करने आये दंपति के साथ बाइक सवार बदमाशों 3 बदमाशों ने मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम दे दिया था। पुलिस ने फुटेज के आधार पर शनिवार दोपहर एक बदमाश को घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया। उसके 2 साथियों की तलाश जारी है।
सेठीनगर में रहने वाली स्नेहलता पहाडिया 45 वर्ष शुक्रवार शाम पति अंकित पहाडिया के साथ जैन मंदिर नमकमंडी दर्शन के लिये आई थी। शाम 6.30 बजे दोनों पैदल वापस सेठीनगर जाने के लिये निकले। तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर आये 3 बदमाशों ने मोबाइल पर बात कर रही स्नेहलता के हाथ से मोबाइल झपटा और कलालसेरी की गली से होते हुए भाग निकले थे। खाराकुआं पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर बदमाशों के फुटेज देखे। जिसके आधार पर शनिवार को वारदात में शामिल एक बदमाश नाजीर पिता नासिर 18 वर्ष निवासी हीरामिल की चाल को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त बाइक क्रमांक एमपी 13 झेडए 4856 और लूटा गया मोबाइल जप्त कर लिया गया। सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में उसने अपने दो साथी शाहरूख पिता शाकिर 22 वर्ष हीरामिल की चाल और गोपाल निवासी गोलामंडी जमातखाना के शामिल होने की जानकारी दी है। दोनों की तलाश की जा रही है। बदमाश का भागते समय टूटा पैर बताया जा रहा है कि बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। उसने पुलिस से बचकर भागने का प्रयास किया था, जिसके चलते गिरने से पैर टूटा गया। उसका प्राथमिक उपचार कराया गया है। उसके खिलाफ पूर्व में भी लूट के दो मामले माधवनगर और नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में दर्ज है। बदमाश को गिरफ्तार करने में महाकाल टीआई अजय वर्मा, एसआई गजासिंह, प्रधान आरक्षक चेतन जोहरी, आरक्षक गौरव देवड़ा, विरेन्द्र शर्मा, वासुदेव रावत, मनीष यादव और क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक कुलदीप भारद्वाज की भूमिका रही।