सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो जमीन विवाद में बदमाशों ने बुजुर्ग की कनपटी पर रखी पिस्टल
उज्जैन। जमीन विवाद को लेकर तराना में अनुसूचित जाति के बुजुर्ग की कनपटी पर पिस्टल रखकर धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर जानलेवा हमले की धारा 307 का प्रकरण दर्ज किया है।तराना तहसील के ग्राम सामगी में अनुसूचित जाति के किसान रमेश की कनपटी पर पिस्टल रखकर धमकाने का वीडियो शुक्रवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियों में काफी लोग दिखाई दे रहे थे। वहीं कुछ बदमाश प्रवृत्ति के युवको द्वारा लोगों को धमकाते हुए बुजुर्ग रमेश के साथ झूमाझटकी की जा रही थी। वायरल एसडीओपी भविष्य भास्कर के संज्ञान में आया तो उन्होने तराना थाना प्रभारी रमेश कलथिया को कार्रवाई के निर्देश जारी किये। थाना प्रभारी टीम के साथ ग्राम सामगी पहुंचे और बुजुर्ग रमेश की शिकायत पर देवास से आये बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा के साथ आर्म्स एक्ट और अनुसूचित जनजाति की धारा में प्रकरण दर्ज किया। मामला जमीन विवाद का सामने आया है। बुजुर्ग को धमकाने वालों की तलाश में एक टीम रवाना की गई है। मामले में सीएसपी पल्लवी शुक्ला का कहना था कि बदमाशों को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। धमकाने वालों को लीज पर दी थी जमीन मामले में तराना एसआई हरिराम अंगोरिया ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि शासन ने अनुसूचित जाति के 8 लोगों को खेती किसानी के लिये 2-2 बीघा जमीन पट्टे पर दी थी। फरियादी बुजुर्ग रमेश ने अपने हिस्से की जमीन देवास के रहने वाले कुछ लोगों को डेयरी फार्म डालने के लिये लीज पर दे दी थी। जमीन लीज पर रहने वाले कई सालों तक वापस नहीं आये। जमीन खाली पड़ी होने पर रमेश ने उसे खेती के लिये बखेर लिया था। जिसकी जानकारी देवास के युवको को मिली तो वह बुजुर्ग को धमकाने के लिये गाड़ियों पर सवार होकर ग्राम सामगी पहुंचे थे।