धमाके की आवाज सुनकर दहशत में आये लोग गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद झुलसे दम्पति और मासूम
उज्जैन। मक्सीरोड पर शनिवार सुबह 5 बजे एक मकान से आई धमाके की आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गये। घरों से बाहर निकलने पर मकान से धुआं और चिख की आवाज सुनाई दी। घटनाक्रम गैस सिलेंडर में विस्फोट से हुआ था। मकान में रहने वाले दंपति और 16 माह का मासूम झुलसा था। तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पंवासा थाना क्षेत्र के नीमनवासा स्थित गलपुरा में छोटू राम पिता संग्रामसिंह लोधी 24 वर्ष अपनी पत्नी पूजा लोधी और 16 वर्षीय पुत्र रियांश के साथ निवास करता है। सुबह पांच बजे मकान में हुए धमाके बाद तीनों गंभीर रूप से झुलस गये थे। जिन्हे आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। मामले की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। जहां सामने आया कि हादसा गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट की वजह से हुआ है। धमाके की आवाज से मकान की एक दिवार भी क्षतिग्रस्त होकर गिर चुकी है। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर बाहर आये थे। मकान में जांच के दौरान सामने आया कि रसोईघर में रख सामान बिखर पड़ा है। ब्लास्ट से सिलेंडर भी फट गया था। घटनास्थल से पुलिस घायलों के बयान दर्ज करने अस्पताल पहुंची। झुलसे छोटू ने बताया कि सुबह नींद से जागने पर उसने बीड़ी जलाने के लिये माचिस चेताई थी, उसी दौरान आग लगी और धमाका हो गया। वह रसोईघर से लगे कमरे में सो रहे थे। उसका कहना था कि संभवत: रात में सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था, ध्यान नहीं देने पर परिवार चपेट में आ गया। घटना के समय पत्नी भी नींद से जाग चुकी थी और चाय बनाने के लिये रसोईघर की ओर जा रही थी। मामले में पंवासा थाना एसएचओ रविन्द्र कटारे ने बताया कि तीनों झुलसे परिवार के सदस्यों को एम्बुलेंस जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी। जहां से ड्युटी कंपाउंडर ने घटना की सूचना थाने पर दी है। मामला जांच मे ंलिया गया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। कुछ साल पहले किराये से लिया था मकान नीमनवासा गलपुरा में रहने वाले लोगों ने बताया कि छोटू लोधी ने कुछ साल पहले मकान किराये से लिया था। मकान मालिक रमेश गुर्जर है, जो क्षेत्र में रहते है। विस्फोट के बाद वह मौके पर पहुंच गये थे। वहीं पड़ोसी मनोज कुमार मीणा के साथ तीनों को अस्पताल लेकर गये। छोटू मजूदरी का काम करता है। वह मूलरूप से देवास जिले के कन्नौद के समीप गांव का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी उसके परिवार को दी गई थी। दोपहर में परिवार देवास से जिला अस्पताल पहुंच गये थे। उनका कहना था कि छोटू का ढाई साल पहले ही विवाह हुआ था। तीनों की हालत खतरे से बाहर\ जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि घटना में झुलसे परिवार के तीनों सदस्यों की हालत खतरे से बाहर है। छोटू का शरीर और हाथ-पैर झुलसे है। उसकी पत्नी के चेहरे और हाथ आग की चपेट में आये है। मासूम का चेहरा झुलसा है। तीनों को उपचार के लिये बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है।