टी-20 वर्ल्डकप जीतने का टॉवर पर मना जश्न रात 1130 बजे आतिशबाजी से जगमगा उठा आसमान
उज्जैन। टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में शनिवार को भारत-साउथ अफ्रिका के बीच फायनल मुकाबला खेला गया। धड़कने बढ़ाने देने वाले मैच में जैसे ही भारत ने जीत हासिल की, आसमान आतिशबाजी से जगमगा उठा। चारों ओर से पटाखों की गूंज सुनाई देने लगी। शहरवासी घरों से बाहर निकल आये।भारत में क्रिकेट की दीवानगी लोगों का जुनून है। बड़े टूनार्मेंट के दौरान भारतीयों की नजरे टेलीविजन से नहीं हटती है। शनिवार को टी-20 वर्ल्ड कप का फायनल मैच भारत और साउथ अफ्रिका के बीच खेला गया। भारत ने विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के चलते 176 रन बनाकर साउथ अफ्रिका को जीत के लिये 177 का लक्ष्य दिया। साउथ अफ्रिका शुरूआत अच्छी नहीं रही, लेकिन टीम ने 2 विकेट बाद रनो की रफ्तार को तेज कर दिया। एक समय लगा कि भारत के हाथ से मैच निकल रहा है। तभी भारतीय बालरों ने फिर से मैच को अपनी ओर मोड़ दिया। आखिर ओवरों ने धड़कने तेज हो गई। सूर्यकुमार ने डेविड मिलर का शानदार कैच पकड़ भारत की जीत दिलाने में अहम भूमिका रास्ता दिखा दिया। रात 11.बजे जैसे ही हार्दिक पंड्या ने आखिरी गेंद फेंकी। टेलीविजन के सामने नजर जमाये बैठे शहरवासी घरों से बाहर निकल आये। चारों ओर से पटाखों की गूंज सुनाई देने लगी और आसमान आतिशबाजी से जगमगा उठा। युवा दोपहिया वाहनों पर सवार होकर हाथों में तिरंगा थामे टॉवर चौक पहुंच गये। मुख्यमंत्री यादव ने टीम इंडिया को दी बधाई भारतीय टीम द्वारा टी-20 वर्ल्डकप का फायनल जीतने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव टीम को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय टीम ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास से बड़े से बड़ा लक्ष्य प्राप्त करना आसान होता है। यही भारतीय टीम ने किया है। मुख्यमंत्री ने टीम के साथ ही चयनकर्ताओं को भी बधाई देते हुए कहा कि श्रेष्ठ टीम का चयन किया गया था। यह समस्त राष्ट्रवासियों के लिये गर्व और प्रसंन्नता की बात है।