इंदौर में बीती रात जोरदार बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

 

सड़कों पर पानी भराया, कई जगह लगा रहा घंटों तक जाम, नंबर वन शहर की व्यवस्थाएं नाकाम

इंदौर। शहर में शाम से ही रुक रुक कर जोरदार बारिश होती रही। रात 8 बजे के बाद तो यह हालात थे कि सड़कों पर पानी भर गया और रास्ते जाम हो गए। ऐसे कई क्षेत्र रहे जहां पर लंबे समय तक जाम लगा रहा। कई जगह आने -जाने वालों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा। नंबर वन शहर की सारी व्यवस्थाएं नाकाम नजर आई। कुछ समय की बारिश ने शहर की यातायात पर जबरदस्त प्रभाव डाला। खजराना रोड पूरा हुआ जाम। बर्फानी धाम वाली रोड पर पैदल निकलने की भी जगह नहीं मिल रही थी। इंदौर का जनजीवन रात में अस्त ,- व्यस्त हो गया था। लोग घंटों जाम में फंसे रहे।

विश्व कप फाइनल देखने का मजा भी किरकिरा

वर्ल्ड कप फाइनल मैच होने के कारण कई लोग जल्दी घर जाना चाहते थे और मैच का आनंद लेना चाहते थे, लेकिन मैच का यह मजा भी किरकिरा हो गया। सड़कों , गलियों में सब तरफ पानी भरा हुआ था।

फुटपाथ पर कब्जे से भी परेशानी

शहर के ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां दोनो और फुटपाथ पर कब्जे है। फुटपाथ पर हालत यह थे कि लोग पैदल भी नहीं निकल पा रहे थे। बची कसर रोबोट चौराहे पर शराबियो ने रोड पर गाडी खडी कर रखी थी।