टी20 वर्ल्ड कप-2024 फाइनल- 17 सालों बाद टीम इंडिया बनी चैंपियन

0

टीम इंडिया को जीत पर देश-दुनिया से बधाई राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी, राहुल
गांधी समेत कई नेताओं ने दी बधाई

धोनी बोले- इससे अच्छा बर्थ गिफ्ट नहीं हो सकता

ब्रह्मास्त्र बारबाडोस

ओवल। केनसिंग्टन ओवल में शनिवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप-2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हरा दिया। टीम इंडिया ने 17 साल के लम्बे अंतराल के बाद दूसरी बार टी 20 विश्व कप जीतकर देश का नाम रोशन करते हुए इतिहास रच दिया। भारत को मिली इस जीत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित देश के कई नेताओं ने बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स से फोन पर बात की और पूरी टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की बधाई दी। वहीं पहले टी-20 वर्ल्ड चैंपियन कप्तान एमएस धोनी समेत मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की है। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में साउथ अफ्रीका में पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक साल बाद पोस्ट किया और टीम इंडिया को बधाई दी और इस जीत को उनके जन्मदिन का गिफ्ट बताया। धोनी अगले महीने 7 जुलाई को 43 साल के हो जाएंगे।

मोदी ने फोन पर पूरी टीम की तारीफ की

मोदी ने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी-20 करियर की सराहना की। पीएम मोदी ने फाइनल में विराट कोहली की पारी और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की भी तारीफ की। उन्होंने हार्दिक पंड्या को उनके अंतिम ओवर और सूर्यकुमार यादव को उनके कैच के लिए सराहा। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी तारीफ की। मोदी ने भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए राहुल द्रविड़ को भी धन्यवाद दिया। ‘चैंपियंस! हमारी टीम शानदार अंदाज में टी-20 वर्ल्ड कप लेकर आई है। हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ से ज्यादा भारतीय हमारे सभी क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर गर्व महसूस कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि उन्होंने मैदान में कप जीता है, और देश के हर गांवों और गलियों में करोड़ों भारतीयों का दिल जीता है।’

एमएस धोनी का इंस्टाग्राम पोस्ट
‘चैंपियंस 2024। मेरी दिल की धड़कनें बढ़ गईं थी। शांत रहने, आत्मविश्वास रखने और आप लोगों ने जो किया, उसके लिए बधाई। सभी भारतीयों की ओर से और दुनिया भर में रहने वाले भारतीयों की तरफ से वर्ल्ड कप वापस घर लाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। बधाई हो। अरे हां इस अनमोल जन्मदिन के उपहार के लिए धन्यवाद।’

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पोस्ट
‘टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए टीम इंडिया को मेरी तरफ हार्दिक बधाई। कभी हार न मानने वाले जज्बे के साथ, टीम ने मुश्किल परिस्थितियों से पार पाया और पूरे टूनार्मेंट में बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में यह एक असाधारण जीत थी। शाबाश, टीम इंडिया! हमें आप पर गर्व है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *