बारात का इंतजार करता रह गया दुल्हन का परिवार
उज्जैन। दहेज की मांग को हल्के में लेकर बारात आने का इंतजार कर रहा दुल्हन का परिवार उस वक्त हैरत में पड़ गया जब दूल्हा सच में बारात लेकर नहीं पहुंचा। दुल्हन और उसके परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों को दर्ज कराई है। महिला थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। बडऩगर मार्ग स्थित ग्राम बामोरा में रहने वाले महेंद्र कुमार सिंदल ने अपनी पुत्री काजल का विवाह भोपाल के रहने वाले अजय पलासिया के साथ तय किया था। 29 जनवरी को बारात अंकपात मार्ग गार्डन में पहुंचना थी। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। 3 दिन पहले दूल्हे का दोस्त काजल की मां से मिलने पहुंचा और दहेज में 25 लाख और कार नहीं देने पर शादी से इंकार कर लौट गया। सिंदल परिवार ने उक्त युवक की बातों को हल्के में लिया। शादी की तारीख पर 5 महीने पहले भी अजय के परिवार ने दहेज की मांग की थी लेकिन उस वक्त भी गंभीरता नहीं दिखाई गई। 29 तारीख को जब बारात नहीं आई तो काजल के हाथों में लगी मेहंदी का रंग उजड़ गया। परिवार और रिश्तेदार हैरत में पड़ गए। बेटी की शादी के लिए सभी तैयारियां पूरी कर चुके पिता के अरमान टूट चुके थे। मामले की शिकायत एएसपी अमरेंद्र सिंह को दर्ज कराई गई। दुल्हन काजल ने अजय और उसके परिवार पर दहेज नहीं देने का आरोप लगाया। एएसपी ने मामला जांच के लिए महिला थाने भेजा है।