पुलिस ने सामान समेत ट्रक को चुराने वाली एक गेंग का खुलासा किया
दैनिक अवंतिका उज्जैन बडऩगर थाना पुलिस ने सामान समेत ट्रक को चुराने वाली एक गेंग का खुलासा किया। गैंग के सदस्यों ने सोया डीओसी से भरा ट्रक चुराया था। डीओसी खाली करने के बाद आरोपी ट्रक को मुंबई ले जाकर बेचने की तैयारी में थे। पुलिस ने रास्ते में दबोच लिया। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं। आरोपी की निशानदेही पर ट्रक, कार और ट्रक में रखा डीओसी कुल 46 लाख रुपए का जब्त किया है।एएसपी नीतेश भार्गव ने बताया कि 16 जून को थाना बड़नगर पर फरियादी भगवान पिता हुकुम सिंह राठौर निवासी शिक्षक कॉलोनी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 14 जून को मेरे ट्रक क्र. एमपी 09-एचएच 4701 में अवि एग्रो सोया प्लांट चंदूखेडी से लगभग 30.990 टन सोया डीओसी भरकर ट्रक को सरस्वती स्कूल के सामने बदनावर रोड कस्बा बड़नगर में शाम 6 बजे खड़ा कर मैं अपने घर आ गया था। जब 15 जून सुबह 8 बजे वहां पहुंचा, तो ट्रक नहीं मिला। आसपास तलाश करने पर भी ट्रक नहीं मिला, तो थाने पहुंचकर शिकायत `ट्रक चुराने में कार का उपयोग भीएएसपी भार्गव ने बताया कि पकड़ाए आरोपी मुनिर से जब सख्ती से पूछताछ की, तो उसने उक्त ट्रक को अपने अन्य दो साथियों सद्दाम खां तथा गोलु शर्मा के साथ मिलकर बड़नगर से चोरी करना बताया। चोरी के बाद ट्रक को सद्दाम के गांव बलखड़ ले जाकर उसमें भरा डीओसी को गांव के पास ही खाली कर दिया। इसके बाद ट्रक को धुलिया महाराष्ट्र में बेचने के लिए ले जा रहे थे।तीनों आरोपियों ने ट्रक चोरी करने में एक्सयूवी कार क्रं . एमपी 41 जेडडी-6777 का भी में उपयोग किया था, जो रास्ते में सेंधवा और बड़वानी के बीच खराब हो गई, तो गैरेज पर खड़ा कर दिया था। पुलिस ने आरोपी मुनीर के साथ ट्रक, एक्सयूवी कार जब्त कर लिया है। पुलिस द्वारा जप्त वाहन व डीओसी की कुल कीमत 46 लाख रूपए है