तीसरी लहर में संक्रमण की चैन तोड़ने के प्रयास नाकाम

उज्जैन। कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण की चेन तोडऩे की प्रयास नाकाम नजर आ रहे हैं। प्रशासन भी आदेश जारी कर भूलता नजर आ रहा है। जिसका नतीजा शहर में प्रतिदिन संक्रमितो का आंकड़ा 100 से ऊपर पहुंच रहा है। तहसीलों में भी पॉजिटिव आने वालों की संख्या लगातार बनी हुई है। रविवार को 194 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 8 दिसंबर को कोरोना की तीसरी लहर का पहला मामला सामने आने के बाद जनवरी माह में कोरोना शतक के बाद दोहरा शतक लगाना शुरू कर दिया था। देश-विदेश से आने वाले लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद लगातार शहर में कोरोना अपनी चेन को एक दूसरे से जोड़ता जा रहा है। प्रशासन भी आदेश जारी कर भूल गया है। इस बीच तीसरी लहर में तीन लोगों की जान भी जा चुकी है। रविवार को फिर से 194 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसमें शहर के 129 लोग शामिल है। बडऩगर 22, तराना 14, महिदपुर 3, नागदा 3, खाचरौद 2, घटिया 2, और ग्रामीण क्षेत्र के 19 लोग संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग को 2214 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। जिसके बाद पॉजिटिव दर 8.76 प्रतिशत होना पाई गई है। रविवार को 180 लोगों ने कोरोना को हराया है। अब भी जिले में एक्टिव मरीज 1556 बने हुए हैं। पहली और दूसरी लहर में जिस तरह से प्रशासन ने संक्रमण की चेन तोडऩे का कदम उठाया था वह तीसरी लहर में नजर नहीं आ रहा है।

Author: Dainik Awantika