तिरूपति बालाजी गये परिवार के मकान में चोरी की वारदात
उज्जैन। धार्मिक यात्रा पर चार दिन पहले तिरूपति बालाजी गये परिवार के मकान में रविवार दोपहर को चोरी की वारदात होना सामने आया। आसपास के लोगों ने वापस लौट रहे परिवार को सूचना दी। देर शाम परिवार के आने पर पुलिस जांच पड़ताल के लिये पहुंची। नीलगंगा थाना क्षेत्र के इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर बनी तिरूपति प्लेटिनम कालोनी में रहने वाले लक्ष्मण शर्मा तिरूपति बालाजी के दर्शन करने परिवार के साथ गये थे। मकान पर ताला लगा हुआ था। रविवार को 12 बजे के लगभग आसपास के लोगों ने दरवाजा खुला और सामान अस्त-व्यस्त देखा तो परिवार को मोबाइल पर जानकारी दी। परिवार वापस लौटकर आ रहा था। शाम को उज्जैन पहुंचे परिवार ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। जांच के लिये टीम पहुंची। इस दौरान सामने आया कि बदमाशों ने मेनगेट का ताला तोड़कर 30 हजार रूपये नगद और सोने-चांदी के आभूषण चोरी किये है। पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह ने बताया कि कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है। उसके बाद ही स्पष्ट होगा कि वारदात को दिन या रात में अंजाम दिया गया है। 2 दिन पहले शहीद पार्क हुई थी चोरी माधवनगर थाना क्षेत्र के शहीद पार्क पर 27-28 जून की रात चोरों ने मोबाइल दुकान में वारदात को अंजाम दिया था। चोर 25 के लगभग मोबाइल चोरी करके ले गये थे। जिनके फुटेज भी पुलिस को मिले थे। लेकिन पहचान नहीं हो पाई है। शहर में पिछले कुछ दिनों से चोरी की वारदातों पर अंकुश लगा हुआ था, लेकिन अब लग रहा है कि फिर से बदमाशों की गैंग लौट आई है।