महराष्ट्र में ठिकाने लगाने की फिराक में थे चोरी किया ट्रक
उज्जैन। सोया डीओसी से भरा ट्रक चोरी करने के बाद बदमाश महाराष्ट्र के धुलिया में ठिकाने लगाने वाले थे। पुलिस पीछा करते हुए पहुंच गई। बदमाश ट्रक छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने ट्रक जप्त किया है,लेकिन उसमें सोया डीओसी नहीं था। मामले से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी और उसके साथी की तलाश जारी है।14-15 जून की रात बड़नगर तहसील के सरस्वती स्कूल के सामने बदनावर मार्ग पर खड़ा ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 4701 चोरी हो गया था। शिक्षक कालोनी में रहने वाले भगवान पिता हुकुमसिंह राठौर ने बड़नगर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसने 14 जून को अवि एग्रो सोया प्लांट से ट्रक में 15 लाख कीमत का सोया डीओसी भरा था। माल सहित 50 लाख कीमत का ट्रक चोरी हुआ है। पुलिस ने ट्रक चोरी करने वाले बदमाशों का पता लगाने के लिये सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखना शुरू किये। जिसमें एक्सयूवी कार क्रमांक एमपी 41 जेडडी 6777 दिखाई दी। जो ट्रक चोरी में शामिल होना पाई गई। पुलिस ने कार मालिका का पता लगाया तो देवास के घौंसले कालोनी में रहने वाले मुनिर उर्फ सोनू पिता मुबारिक खान की जानकारी सामने आई। जिसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि ट्रक चोरी में उसकी कार का उपयोग सद्दाम उर्फ फक्कड पिता बालो खां निवासी बलखड़ खरगोन और गोलू पिता शिवशरण शर्मा निवासी कुंदनपुर विदिशा के साथ मिलकर किया था। कार से रैकी की गई थी, उसके बाद सोया डीओसी से भरा ट्रक चोरी कर खरगोन चले गये थे। ट्रक में भरा माल सद्दाम और गोलू ने ठिकाने लगा दिया और बेचने की फिराक में महाराष्ट्र के धूलिया जाने वाले है। पुलिस ने मुनिर को गिरफ्तार किया और ट्रक की तलाश में निकली पड़ी।पीछा किया तो ट्रक छोड़कर भागे बदमाशबताया जा रहा है कि पुलिस ने ट्रक बेचने की फिराक में महाराष्ट्र रवाना हुए बदमाशों को पकड़ने के सायबर टीम की मदद से लोकेशन ट्रेस करते हुए मुनिर को साथ लेकर पीछा करना शुरू किया। पुलिस महाराष्ट्र के धुलिया तक पहुंच गई थी। उन्हे ट्रक भी जाता हुआ दिखाई दिया, लेकिन ट्रक में सवार सद्दाम और गोलू को आभास हो गया कि पुलिस उन तक पहुंच गई है। दोनों रास्ते में ट्रक खड़ा कर भाग निकले। पुलिस धुलिया से ट्रक बरामद कर बड़नगर ले आई है। वहीं मुनिर से चोरी में प्रयुक्त की गई कार को भी जप्त कर लिया गया है। दोपहर में किया एएसपी ने चोरी का खुलासाचोरी हुआ ट्रक बरामद होने और एक आरोपी के गिरफ्त में आने पर रविवार दोपहर को ग्रामीण एएसपी नितेश भार्गव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कार से रैकी करने के बाद चोरी किया गया ट्रक का मुख्य आरोपी सद्दाम है। जिसके खिलाफ ट्रक चोरी के पूर्व में भी 2 मामले खरगोन और बड़वानी में दर्ज होना सामने आये है। पुलिस ने 35 लाख कीमत का ट्रक और 11 लाख की एक्सयूवी कार को जप्त कर लिया है। सद्दाम और गोलू के हिरासत में आने पर ठिकाने लगाई गई डीओसी जप्त की जायेगी। ट्रक चोरी का सुराग लगाने में टीआई अशोक पाटीदार, एसआई राकेश चौहान, सायबर प्रभारी एसआई प्रतिक यादव, एएसआई मानसिंह वास्कले, प्रधान आरक्षक प्रेम सभरवाल सहित टीम की भूमिका रही है।