लंबित मांगों को लेकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

0

दैनिक अवन्तिका इंदौर

इंदौर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सोमवार को कलेक्टोरेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इन लोगों ने बैठकर धरना दिया और नारेबाजी की, साथ ही चेतावनी दी कि अगर 10 दिनों में मांगें पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेंगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताआें का यह प्रदर्शन सोमवार को इंदौर सहित प्रदेशभर में किया गया।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कलेक्टोरेट के बाहर एकत्रित हुई और प्रदर्शन शुरू किया। उन्होंने सरकार के सामने 7 मांगें रखी हैं जिसके लिए वे पूर्व में भी मांग कर चुकी हैं। उनका कहना है कि हम लोगों को दो-दो एप संपर्क और पोषण एप की जिम्मेदारी दी गई है। हम एप पर काम करना चाहती हैं लेकिन हम पर बहुत ज्यादा दबाव और मॉनिटरिंग है, कई प्रकार की दिक्कतें हैं। रोज 8 से 10 घंटे हो जाते हैं। उनकी मांग है कि एक एप का कामकाज हमसे नहीं लिया जाए। धरने को भारतीय मजदूर संघ का भी समर्थन रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *