द्रविड़ का कार्यकाल खत्म: श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच
टीम इंडिया को नया हेड कोच श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से मिलेगा। भारतीय टीम 3 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने श्रीलंका जाएगी। सीरीज की शुरूआत 27 जुलाई से होगी। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के साथ ही खत्म हो गया। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, कोच और सिलेक्टर्स की नियुक्ति जल्द ही होगी। फिलहाल वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया की अगली सीरीज जिम्बाब्वे के खिलाफ होगी, जिसकी शुरूआत 6 जुलाई से होगी। इस सीरीज में टीम इंडिया को कोचिंग वीवीएस लक्ष्मण देंगे। गंभीर बन सकते हैं कोच- आईपीएल 2024 चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए इंटरव्यू दिया है।