पंद्रह हजार एमबीए और चार हजार एमसीए की सीटों पर प्रवेश आज से

 

यूजी पास विद्यार्थी भी कर सकेंगे आवेदन, अकेले इंदौर के 76 कॉलेजों में 15 हजार सीटें

इंदौर। एमबीए-एमसीए पाठ्यक्रम में प्रवेश को लेकर डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन (डीटीई) की आनलाइन काउंसिलिंग आज 2 जुलाई से शुरू होगी। सीमेट के अलावा पहले चरण की काउंसिलिंग में स्नातक पास कर चुके विद्यार्थियों भी आवेदन कर सकेंगे। डीटीई ने पहली मर्तबा काउंसिलिंग के पहले चरण में सभी विद्यार्थियों को मौका देने का फैसला लिया है।
इंदौर जिले में 15 हजार एमबीए और 4 हजार एमसीए की सीटें है। अधिकारियों के मुताबिक शैक्षणिक योग्यता से जुड़े दस्तावेजों के साथ ही मूल निवासी और अपार आईडी भी अनिवार्य किया है। डीटीई ने एमबीए-एमसीए में पंजीयन के लिए मंगलवार से प्रक्रिया शुरू करेंगा। रजिस्ट्रेशन की लिंक 2 से 27 जुलाई तक खुली रहेगी।

पहले चरण में 60-70 फीसद सीटें भर सकती है

प्रदेशभर में एमबीए की पचास हजार सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। पहले चरण में इस बार सीमेट व अन्य प्रवेश परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के अलावा ग्रेजुएशन कर चुके छात्र-छात्राओं को भी मौका दिया है। इसके चलते उम्मीद लगाई जा रही है कि पहले चरण की काउंसिलिंग में 60-75 फीसद सीटें भर सकती है।