इंदौर में नए कानून के तहत सोमवार रात 9 बजे तक 11 एफ़आईआर

 

कई थानों में हुई कार्रवाई

इंदौर। पुलिस द्वारा नए कानून के तहत पहले दिन सोमवार रात 9 बजे तक करीब 11 एफ़आईआर दर्ज की गई है। इसमें जोन 2, जोन 3 और जोन 4 में कमिश्नर के आदेश पर कार्रवाई हुई है। पहले फिर विजयनगर थाने में हुई है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक पुलिस थाना विजय नगर में हर्ष श्रीवास्तव 38 वर्ष निवासी बजरंग नगर इंदौर ने रिपोर्ट की। वह दिनांक 01.07.24 को रात को 12.10 बजे आरके क्लब के पास से जा रहा था, तो वहां पार्किंग मे खड़ी कार चालक ने उससे विवाद कर अपशब्द कहे। उसके साथियों ने मारपीट की। इसमें आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 296 और 351(2) के तहत इंदौर कमिश्नरेट की प्रथम एफआईआर दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है।

रविवार और सोमवार के दरमियां रात 12 बजे से लागू हुए नए कानून के तहत सोमवार रात 9 बजे तक नगरीय इंदौर के विभिन्न थाने विजय नगर में-2, लसूड़िया में-1, खजराना में-1, बाणगंगा में-3, हीरा नगर में-1, छत्रीपुरा में-1, भंवरकुआं में-1 तथा थाना चंदन नगर में-1 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।