दर्शनाथियों के लिये पुलिस और वी-केयर की सार्थक पहल
उज्जैन। महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के परिवार से बिछड़ने और उन्हे परिवार से दोबारा मिलवाने के लिये पुलिस और वी-केयर फाउडेंशन ने सार्थक पहल के प्रयास शुरू किये है। जिसको लेकर 2 सहायता केन्द्र बनाए जा रहे है। मंगलवार को सार्थक पहल का स्लोगन जारी किया जिसमें उज्जैन पुलिस, वी केयर संस्था ऐसी दोस्त जैसी जारी किया गया। महाकाल लोक बनने के बाद मंदिर का क्षेत्रफल काफी बढ़ा हो चुका है। प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। भीड़ के बीच कई बुजुर्ग, बच्चे परिवार से बिछुड रहे है। जिसको देखते हुए पुलिस और वी-केयर फाउंडेशन ने मिलकर सार्थक पहल की शुरूआत की है। परिवार से बिछडने वाले श्रद्धालुओं की सहायता के लिये महाकाल लोक और महाकाल मंदिर के गेट नबंर 4 पर दो सहायता केन्द्र बनाए जा रहे है। जहां श्रद्धालुओं के साथ जरूरतमंदों की सहायता की जायेगी। उनके आश्रय भोजन, वस्त्र की व्यवस्था की योजना भी तैयार की गई है। ताकि श्रद्धालुओं की सहायता हो सके। इसको लेकर वी-केयर फाउंडेशन के सदस्यों और पुलिस ने मंदिर में सार्थक पहल का प्रचार-प्रसार किया। इस दौरान उन्होने हाथों में बैनर थामा था, जिस पर जयश्री महाकाल के साथ लिखा था “हमारे उज्जैन की महिमा सबको सुनाएं, अगर कोई शिकायत तो हमें बताएं” उज्जैन पुलिस, वी-केयर संस्था ऐसी दोस्त जैसी। प्रचार-प्रसार के दौरान बाहर से आये श्रद्धालुओं ने सार्थक पहल का बैनर देखा तो उज्जैन पुलिस और वी-केयर संस्था की प्रशंसा की।