दुकान से चोरी हुए मोबाइलों से भरा बेग झाडियों में मिला -कैमरे में दिखे बदमाश की हुई पहचान, तलाश जारी
उज्जैन। चार दिन पहले शहीद पार्क पर मोबाइल दुकान में हुई चोरी की वारदात में बदमाश का सुराग पुलिस को मिल गया है। दुकान से चोरी हुए 24 से अधिक मोबाइल से भरा बेग बरामद हो चुका है। जिसे बदमाश झाड़ियों में फेंककर भाग निकला था। बदमाश की पहचान कर ली गई है। संभावना है कि जल्द मामले का खुलासा हो जायेगा। माधवनगर थाना क्षेत्र के शहीद पार्क पर राज एनेक्स मोबाइल शॉप में 27-28 जून की रात साइड का शटर उचकाकर बदमाश ने अंदर लगा कांच का गेट तोड़ दिया था और बदमाश ने दुकान से लाखों रूपये कीमत के 24 से अधिक मोबाइल चोरी किये थे और भाग निकला था। सुबह दुकान संचालक अश्विन सेजवानी निवासी इंद्रपुरी दुकान पहुंचे तो चोरी का पता चला था। बदमाश ने दुकान का सेंटर लॉक नहंी टूटने पर बदमाश ने साइड से धावा बोला था। माधवनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी और फुटेज देखना शुरू किये थे। इस बीच जानकारी सामने आई कि वारदात वाली रात चिमनगंज थाना पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी। गश्त टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने देर रात अंधेरे में एक युवक को बेग लेकर जाता देखा, उससे रोकने का पुलिस ने प्रयास किया तो वह बेग झाडियों में फेंककर भाग निकला। पुलिस ने उसका पीछा करने का कोशिश की लेकिन युवक अंधेरे का फायदा उठाने में सफल रहा। बेग बरामद करने पर उसमें मोबाइल होना सामने आये। जो शहीद पार्क स्थित दुकान से चोरी किये जाना सामने आये है। सूत्रों का कहना है कि चोरी के बाद पुलिस को जो फुटेज मिले थे, उसमें दिखाई दिये बदमाश की पहचान कर ली गई है। जिसे जल्द हिरासत में ले लिया जाएगा। उसके बाद ही स्पष्ट होगा कि उसने वारदात अकेले की थी या फिर साथी भी मौजूद थे। मोबाइल स्नेचिंग करने वाले भी धराएं बताया जा रहा है कि माधवनगर पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग में शामिल 2 बदमाशों को भी हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। बदमाश जय और जटालु है, जो नशे के आदी होना बताये जा रहे है। सूत्रों को कहना है कि दोनों के फुटेज सामने आये थे। जिसके आधार पर हिरासत में लिया गया है। उनसे मोबाइल बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।