वरिष्ठ नागरिकों की समस्या का समाधान करेगी पुलिस
– महिला थाने में बनाई गई विशेष सेल, आज से सुनवाई शुरू
उज्जैन। जिले में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक नागरिकों की समस्याओं को लेकर आज से पुलिस उनके समाधान के लिए प्रयास शुरू करने जा रही है। महिला थाने में विशेष सेल बनाई गई है जहां उनकी समस्याओं को सुना जाएगा। प्रति बुधवार वरिष्ठ नागरिक अपनी समस्या से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा सकेंगे।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जनसुनवाई और आम दिनों में कई वरिष्ठ नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास पहुंचते हैं। वरिष्ठ नागरिकों की अपनी कई तरह की समस्याएं होती हैं। उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए विशेष सेल बनाने का निर्णय लिया गया था जिसकी आज से शुरुआत की जा रही है। महिला थाने में विशेष सेल बनाई गई है। जहां प्रति बुधवार 11 से 1 बजे तक उनकी समस्याओं को सुना जाएगा। एसपी ने बताया कि वह खुद समस्या सुनेंगे वहीं डीएसपी महिला सेल डीएसपी राकेश मोदी साथ होंगे। जिन वरिष्ठ नागरिकों के बच्चे नहीं हैं या वह विदेश में रहते हैं उनकी हर समस्या के लिए पुलिस अब काम करेगी। ऐसे वरिष्ठ नागरिकों का जन्मदिन हो या कोई आयोजन पुलिस उनके साथ मनाएगी। दैनिक जीवन में उनकी जरूरत और समस्याओं को भी पुलिस द्वारा पूरा किया जाएगा।