उज्जैन में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाई पीएचई की असिस्टेंट इंजीनियर
उज्जैन। लोकायुक्त ने बुधवार दोपहर को पीएचई विभाग की असिस्टेंट इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ ट्रैप किया है। लोकायुक्त करवाई से विभाग में हड़कंप मच गया था।
लोकायुक्त निरीक्षक राजेश पाठक ने बताया कि गऊघाट जंतर मंतर स्थित लोक स्वास्थ्य ग्रामीण यांत्रिकी विभाग (पीएचई) मैं पदार्थ असिस्टेंट इंजीनियर निधि मिश्रा द्वारा जल मिशन योजना अंतर्गत काम करने वाले ठेकेदार अक्षय पाटीदार से 60 हजार की रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार को अपना भुगतान प्राप्त करना था।
अस्सिटेंट इंजीनियर द्वारा मांगी गई रिश्वत की शिकायत ठेकेदार ने लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर की थी। रिश्वतखोर असिस्टेंट इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ने के लिए योजना तैयार की गई और दोपहर में निधि मिश्रा को विभाग स्थित कार्यालय में ही रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया।
लोकायुक्त की कार्रवाई देख विभाग में हड़कंप मच गया था। टीम द्वारा मौके पर ही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर अपनी कार्रवाई पूरी की। अस्सिटेंट इंजीनियर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई को लेकर लोकायुक्त की ओर से पीएचई विभाग को पत्र लिखा जाएगा।