नगरवासियों ने स्वैच्छा से हटाया अस्थाई अतिक्रमण अब स्थाई अतिक्रमण पर करवाई
भौरासा। नगर में शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रशासन और पुलिस बल के साथ नगरवासियों ने स्वेच्छा से हटाया अतिक्रमण आगे भी यहां अभियान चलाया जायेगा जिसमे स्थाई अतिक्रमण पर करवाई की जाएगी
नगर के मुख्य मार्ग में हो रही ट्रेफिक अर्थव्यस्था और अतिक्रमण कब्जेधारियों को लेकर नगर परिषद मुख्य अधिकारी सविता सोनी,नायब तहसीलदार लखनलाल सोनालिया के साथ नगर थाना प्रभारी संजय मिश्रा सहित परिषद कर्मचारी और पुलिस बल की सयुक्त कार्यवाही अस्थाई अतिक्रमण धारियों पर की गई जिसमे बस स्टेंड से प्रारंभ कर आजाद चोक तक मुख्य मार्ग में लगे कच्चे और पक्के टीन शेड, छप्परों को अधिकारियों द्वारा हटवाए गए साथ ही पुलिस स्टाफ द्वारा देवास भोपाल मार्ग पर से अपना टोल बचाने के लिए नगर से निकलने वाले भारी वाहनों का आॅनलाइन चलानी करवाई की गई व सबको हिदायत दी गई की रात 10 बजे से पहले नगर से भारी वाहन न निकाले अन्यथा आगे भी इसी प्रकार चलानी कार्यवाही की जाएगी
नगर में भारी पुलिस के साथ शुरू हुई अचानक अस्थाई अतिक्रमण मुहिम से नगर में हड़बड़ी मच गई अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण स्थान पर स्वय खड़े होकर बीच मार्ग पर रखे दुकानदारों को अपने सामान हटाने की हिदायत के साथ सूचित भी किया गया की सामान जब्त भी किया जाएगा अचानक हुई मुहिम से आम जनता में काफी रोष देखने को मिला जिस पर एक व्यापारी से बात की गई तो बताया गया की प्रशासन द्वारा जो मुहिम चलाई गई हे वो हे तो अच्छी पर अस्थाई अतिक्रमण सिर्फ नुकसान हो रहा हे हम भी चाहते हे की नगर का विकास हो व्यापार बड़े परंतु ऐसे नही हो सकता हम स्थाई अतिक्रमण की मुहिम में प्रशासन के साथ है परन्तु इस प्रकार नुकसान करना ठीक नहीं हे प्रशासन द्वारा इसमें दुकानों के ऊपर धूप बरसात से बचने के लिए लगाए गए सिर्फ छप्पर और तीन शेड हटवाए गए हे बरसात का मोसम चल रहा हे इससे पानी की बौछार दुकानों में आएगी टीन शेड और छप्पर होने से बरसात में ग्राहक,निकलने वाले यात्री,या नगरवासी कुछ देर के लिए होने वाली बारिश से बच सकते थे दुकान के ऊपर कोन सा अतिक्रमण होता हे ऊपर कोन से वाहन चलते हैं
मुख्य बात ये हे की नगर में मुख्य मार्गो में छोटे बड़े वाहन बीच में खड़ा करने से मुख्य मार्ग पर दोनो बैंक की पार्किंग भी बीच मार्ग पर होती और मकान बनाने का मटेरियल भी बीच मार्गो पर होने से ट्रेफिक समस्या होती हे अगर प्रशासन इन मुद्दों पर विशेष ध्यान आकर्षित करता है तो ट्रेफिक समस्या से आसानी से निपटा जा सकता हे जिससे मार्ग का चौड़ीकरण हो सकता हे त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है जिसमे दुकानदार अपनी दुकानों के कई फिट आगे आकर अपना त्योहारी सामान रख कर बेचते हे जिसमे त्योहार पर और भी ज्यादा समस्याएं आती है अब आगे देखते है की प्रशासन किस प्रकार की कार्यवाही करता है।