कॉलोनी में स्ट्रीटलाईट बंद, नल-जल योजना निगम ने चालू नहीं की
देवास। साईं धाम (साईं सिटी) के रहवासी कॉलोनी में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को चालू करवाने एवं नगर निगम द्वारा नल-जल योजना चालू कर शीघ्र जल प्रदाय किए जाने को लेकर विगत सप्ताह जनसुनवाई में कलेक्टर के पास आवेदन लेकर पहुंचे थे, जहां निगम के संबंधित अधिकारी को त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया था, लेकिन अब तक कालोनी की समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। अशोक सोनी ने बताया कि कालोनीवासी विभिन्न जन समस्या के शीघ्र निराकरण को लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे और मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि कालोनी में काफी समय से स्ट्रीटलाईट बंद है। नल-जल योजना आज तक हमारी कालोनी में चालू नहीं की गई है। बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। कालोनी की स्ट्रीट लाईटे बंद होने से रात के समय हमारी कालोनी में सड़क पर अंधेरा पसरा रहता है, जिससे दुर्घटना होने के साथ अन्य जहरीले जीव-जंतु सांप आदि घरों में घूसने का डर लगा रहता है। साथ ही अन्य समस्या उत्पन्न होगी। अंधेरा होने से रात्रि में परिवार के लोगों पर जान का खतरा भी बना रहता है। कालोनीवासियों ने लगातार दूसरी बार कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को समस्या से अवगत कराया है।