72 बसों की जांच, 17 हजार से अधिक का जुर्माना बाइक नम्बर की प्लेट लगाकर चलाई जा रही थी स्कूल

0

उज्जैन। शैक्षणिक सत्र की शुरूआत होने के बाद आरटीओ ने स्कूल बसों और वाहनों की जांच का अभियान शुरू कर दिया है। बुधवार को आरटीओ का उडनदस्ता जांच के लिये निकला तो एक बस पर बाइक नम्बर की प्लेट लगी होना सामने आई। करीब 4 घंटे से अधिक चली जांच के दौरान 72 बसों को चैक किया गया। पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक के दौरान नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने पर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए सभी जिलों के संभागायुक्तों को निर्देश जारी किये थे। इसी क्रम में संभागायुक्त के निर्देश पर आरटीओ विभाग ने बुधवार को स्कूल बसों की जांच का अभियान शुरू किया। विभाग का उड़नदस्ता सुबह 11 बजे मैदान में उतारा और देवासरोड की सड़को पर दौड़ रही बसों के साथ कई स्कूलों में पहुंचकर बसों की जांच-पड़ताल शुरू की। इस दौरान आक्सफोर्ड़ जूनियर कॉलेज की एक बस पर बाइक नम्बर की प्लेट लगी होना पाई गई। जिसे जप्त कर लिया गया। एक बस स्कूल की बस बिना एनओसी और बिना वैध दस्तावेजों के चलाई जा रही थी। उसे भी जप्त किया गया। आरटीओ स्टेनो अजय पांड्या ने बताया कि 4 से 5 घंटे तक चली जांच के दौरान उड़नदस्ते ने आरटीओ संतोष मालवीय के निर्देशन में 72 बसों की जांच की। कई स्कूलों की बसों के संचालन में खामियां मिली। जिसके चलते 17 हजार 600 रूपये का राजस्व वसूल ्िरकया गया है। आगामी दिनों में जांच अभियान जारी रहेगा।
मैजिक-आटो में क्षमता से अधिक बच्चे
शहर में स्कूल बसों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में मैजिक-आटो से बच्चों को स्कूल छोड़ने और लाने का काम किया जा रहा है। जिसमें क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया जा रहा है। शहर में भी मैजिक-आटो स्कूली बच्चों का परिवहन कर रहे है। जिसमें बच्चों की संख्या अधिक देखी जा सकती है। हर वर्ष आरटीओ और पुलिस का अमला ऐसे स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करता है। लेकिन नया शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही स्कूली वाहनों की गड़बडियां सामने आने लगती है। ऐसे वाहन चालको पर सख्त एक्शन लेने की आश्यकता दिखाई दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *