एप पर कार्य के विरोध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मिनी संघ ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
देवास। सम्पर्क एप पर कार्य करने के विरोध में भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध मप्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मिनी संघ ने 1 जुलाई को प्रदर्शन व रैली निकालते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मप्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मिनी संघ की जिला प्रभारी रामू जमोडिया ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रात:: 11 बजे भोपाल चौराहा स्थित शिवाजी पार्क में स्थित हुई, जहां जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
को विभाग प्रमुख अजय उपाध्याय, विभाग सब प्रमुख राजू लोधी, मप्र कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ प्रदेश महामंत्री लोकेश विजयवर्गीय, श्रमिक संगठन प्रधानमंत्री महेंद्र सिंह परिहार व रामू जमोडिया ने किया। तत्पश्चात रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सपना शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सम्पर्क एप पर कार्य करते हैं तो दो ऐप पर एक साथ कार्य करना पड़ेगा, जिससे आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं और सहायिकाओं का कार्य बहुत अधिक बढ़ जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संपर्क एप पर उपस्थित एवं अन्य दैनिक गतिविधियों दर्ज करने के लिए कहा जा रहा है। इसके पूर्व ही केन्द्र सरकार के यह पोषण ट्रैक्टर पर उपस्थित और अन्य दैनिक गतिविधियों का दर्ज कराई जा रही है। संपर्क ऐप चलाने पर एक साथ एक ही गतिविधियों को दो-दो बार एप पर दर्ज करना पड़ेगी। जिससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मिनी संघ कार्यकतार्ओं को बहुत कम मानदेय दिया जा रहा है। उसमें भी किसी न किसी कारण से मानदेय में कटौती की जा रही है आदि अन्य मांगे शामिल है। इस दौरान सविता परमार, ललीता राठौर, दीपिका शेखावत, रचना सिसोदिया, अर्चना जोशी, भूरी जामले, दुर्गा जायसवाल, सोना सोलंकी, कला भडाल, ब्रजबाला शर्मा, रेखा मालवी, ललिता शिंदे, अनिता बीसाखेडी, संगीता वर्मा, रेखा भारती, कविता सोलंकी, आशा बिजवा, रुक्मणी सहित बडी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मिनी संघ कार्यकर्ता उपस्थित थी। संचालन सविता परमार ने किया।