इंदौर की ओरिएण्टल यूनिवर्सिटी का नाम डिफाल्टर यूनिवर्सिटी की सूची से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने हटाया.

इंदौर

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने मानी गलती! विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा लोकपाल नियुक्ति के सम्बन्ध में डिफाल्टर यूनिवर्सिटी की सूची संशोधित कर दिनांक 2 जुलाई 2024 को पुनः प्रकाशित की गई है. संशोधित नई सूची में इंदौर की ओरिएण्टल यूनिवर्सिटी का नाम हटा दिया गया है भूलवश पहले डिफाल्टर यूनिवर्सिटी की सूची में इंदौर की ओरिएण्टल यूनिवर्सिटी का नाम शामिल कर लिया गया था. चूँकि इंदौर की ओरिएण्टल यूनिवर्सिटी द्वारा मार्च 2023 में ही डॉ. राजीव कुमार को लोकपाल नियुक्त किया जा चूका था. वही उनकी नियुक्ति से सम्बंधित जानकारी पूर्व में ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को दी जा चुकी थी.

इंदौर की ओरिएण्टल यूनिवर्सिटी सबसे पुराना निजी विश्वविद्यालय में शुमार है. ओरिएण्टल यूनिवर्सिटी के प्रो. कुलाधिपति श्री गौरव ठकराल जी ने बताया कि यूनिवर्सिटी UGC के सभी नियमो और मापदंडो का पालन करता है और हमेशा करता रहेगा.