टी-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का विजय जुलूस, लाखों की संख्या में फैंस खिलाड़ियों के स्वागत के लिए पहुंचे

कप्तान रोहित शर्मा सहित ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने भांगड़ा किया

 

एजेंसी मुंबई

टी-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया मुंबई पहुंच गई। नरीमन पॉइंट से विक्ट्री परेड विजय रथ (ओपन बस) पर निकला। लाखों की संख्या में फैंस अपने क्रिकेटर्स के स्वागत के लिए पहुंचे। बारिश के बाद भी 3 किमी लंबे नरीमन पॉइंट्स पर सिर ही सिर दिखाई दिए। पैर रखने की जगह तक नहीं। इसे देखते हुए महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने पुलिस कमिश्नर से बात कर सुरक्षा बढ़ा दी थी।

कई फैंस टीम इंडिया की टीशर्ट में नजर आए। वे फूल और ढोल-नगाड़े लेकर पहुंचे हैं। खिलाड़ी खुली बस में सवार होकर 2.2 किमी दूर वानखेड़े स्टेडियम तक विजय जुलूस के साथ गए। इसके बाद स्टेडियम में सम्मान समारोह में उन्हें 125 करोड़ रुपए का इनाम दिया गया। टीम इंडिया गुरुवार सुबह 6.10 बजे बारबाडोस से दिल्ली पहुंची थी। यहां कप्तान रोहित शर्मा सहित ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने भांगड़ा किया। टर्मिनस से बाहर आकर कप्तान रोहित शर्मा, बीसीसीआई सचिव जय शाह और प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी ने केक काटा। इस दौरान भारतीय फैंस अपने चहेते हीरोज की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे।

एयरपोर्ट से टीम होटल आईटीसी मौर्या पहुंची। इसके बाद सुबह 10.46 बजे पीएम आवास पहुंचे। इस दौरान खिलाड़ियों ने पीएम को एक जर्सी दी, जिस पर नमो-नमो लिखा है। पीएम आवास पर खिलाड़ी करीब 2 घंटे रहे। टीम इंडिया तूफान की वजह से बारबाडोस में तीन दिन से फंसी थी। बीसीसीआई ने उसे लाने के लिए स्पेशल विमान भेजा। इस प्लेन का नाम ‘चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप’ रखा गया।