पत्नी घर लौटने का करती रही गई इंतजार निर्माणाधीन नाले में आटो गिरने से चालक की गई जान

उज्जैन। कार चालक से बचने का प्रयास करते हुए बुधवार-गुरूवार रात आटो अनियंत्रित हो गया और निर्माणाधीन नाले में जा गिरा। हादसे में चालक की दबने से मौके पर मौत हो गई। कुछ देर पहले ही चालक ने पत्नी को कॉल किया था और कहा था कि घर आ रहा हूं। जैसे ही घटना की खबर मिली परिवार जिला अस्पताल पहुंच गया था। चिमनगंज थाना क्षेत्र के अहमदनगर में मस्जिद के पास रहने वाला जावेद पिता मोहम्मद खान 37 वर्ष आटो चालक था। बुधवार देर शाम फाजलपुरा हाट-बाजार से उसने सामान की खरीददारी की और रात 8 बजे पत्नी को कॉल किया। जावेद ने बताया कि वह कुछ देर में घर आ रहा है। खाना बनाने की तैयारी करके रखना। पत्नी ने खाना बनाने के लिये मसाला तैयार किया और इंतजार करने लगी। इस बीच जावेद अंकपात मार्ग होते हुए इंदिरानगर से गयाकोटा मार्ग की ओर जाने लगा। तभी सामने से तेज रफ्तार कार को आता देख उसने बचने का प्रयास किया। आटो अनियंत्रित हो गया और समीप निर्माणाधीन खुले नाले में पलटी खा गया। रात में बारिश हो रही थी नाला में पानी का बहाव भी था। आटो गिरने से जावेद नीचे दब गया था, वह निकल नहीं पाया। कुछ देर बाद क्षेत्रवासियों को आटो पलटने की जानकारी लगी तो वह मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। कुछ युवको ने नाले में उतरकर चालक को बाहर निकाला। जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आटो क्रमांक एमपी 13 आर 0848 और उसके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों तक खबर पहुंचाई। रात में परिजन अस्पताल पहुंच गये थे। जावेद 2 बच्चों का पिता था। पुलिस ने गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कराया और शव सौंपा।

You may have missed