डेंगू जनजागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शाजापुर। जिला मलेरिया कार्यालय शाजापुर में डेंगू निरोधक माह 2024 की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय सालविया एवं जिला मलेरिया अधिकारी आरएस जाटव द्वारा डेंगू जनजागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही इस मौके पर मलेरिया निरीक्षक एवं लेब टेक्निशियन को निर्देशित किया गया कि वे अपने ब्लॉक में डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव एवं रोकथाम के लिए जनसमुदाय में व्यापक प्रचार-प्रसार कर जनजागृति लाएं। अधिकारी ने बताया कि डेंगू, चिकनगुनिया से मुक्ति के लिए जनजागरूकता रथ सम्पूर्ण नगरीय सीमा में भ्रमण कर डेंगू से बचाव की जानकारी के पेम्पलेटस वितरण से प्रचार-प्रसार करने का कार्य भी करेगा।

Author: Dainik Awantika