न्यायालय परिसर महिदपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
महिदपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के तत्वधान में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन के निदेर्शानुसार,तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण महिदपुर के द्वारा न्यायालय परिसर महिदपुर में वृक्षारोपण किया गया। उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजे श्री सुशील कुमार जोशी,विशेष अतिथि एडीजे श्रीमती रंजिता राव सोलंकी एवं अन्य अतिथिगण न्यायाधीश कुमारी चेतना दशोरा,न्यायाधीश श्री आकाश शर्मा,न्यायाधीश श्रीमती आयुषी शर्मा,न्यायाधीश कुमारी रितंभरा राजे,न्यायाधीश श्री शिवम सोनी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष विनोद जैन द्वारा की गई। न्यायाधीशगण एवं अभिभाषक संघ के सदस्यो तथा न्यायालय कर्मचारियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया,तथा पौधो की सुरक्षा का संकल्प भी लिया। ज्ञातव्य हो की न्यायालय परिसर महिदपुर को न्यायाधीशों,अभिभाषकों एवं न्यायालय कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों से वाटिका में परिवर्तित कर दिया गया है,जो शासकीय कार्यालयों में सबसे ज्यादा हरियालीयुक्त एवं स्वच्छ परिसर है,तथा पूर्व में निरंतर दो बार स्वच्छ शासकीय परिसर का अवार्ड भी नगर पालिका के द्वारा न्यायालय परिसर को दिया गया है।उक्त जनकारी संघ सचिव दीपक लश्करी द्वारा दी गई।