असाक्षरों को साक्षर करने के लिए दिया प्रशिक्षण

शुजालपुर। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत चलाए जा रहे उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जनपद शिक्षा केन्द्र कालापीपल में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रदेश में असाक्षरो को साक्षर करने के लिए अक्षरसाथी एवं स्वयं सेवकों के माध्यम से सामाजिक चेतना केंद्र एवं अध्ययन केंद्र द्वारा पठन पाठन कराकर साक्षर किया जा रहा है।
प्रशिक्षण में साक्षरता कार्यक्रम का उद्देश्य, सहभागिता, नवाचार एवं प्रचार प्रसार कर असाक्षरों को साक्षर करने करने आदि पर विस्तृत प्रशिक्षक विकास खंड समन्वयक साक्षरता मालम सिंह चंदेल ने दिया। प्रशिक्षण में समस्त संकुल प्राचार्य, समस्त अकादमी समन्वयक जन शिक्षक एवं संकुल समन्वयक साक्षरता ने सहभागिता की। इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पुष्पेन्द्र सास्तिया ने सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि साक्षरता कार्यक्रम का उद्देश्य केवल साक्षर कर देना न होकर उन्हें तकनीकी शिक्षा, साइबर जागरूकता, व्यवसायिक कौशलता का विकास कराना भी है। विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक जसंमत सिंह बैंस ने प्रशिक्षार्थियों को बताया गया कि उन्हें विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्था, पूर्व छात्रों और अक्षरसाथी के सहयोग से असाक्षरो को साक्षर करने की मुहिम में शामिल करना होगा। पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं वर्तमान प्राचार्य कमल किशोर शर्मा ने सामाजिक चेतना केंद्र के कुशल संचालन पर जोर दिया, बीएसी उमेश मालवीय ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिए गए, बीएससी दर्पण गुप्ता, मुकेश मालवीय सहित अन्य उपस्थित रहे।
बैठक में विस्तृत जानकारी बीएसी मनोहर सिंह यादव ने दी, कार्यक्रम की रूपरेखा उल्लास नवभारत साक्षरता ब्लॉक प्रभारी मांगीलाल मलासिया ने रखी। इस अवसर पर जनपद शिक्षा केंद्र से बीआरसी सुरेंद्र गोखले, बीएसी राजकुमार सिसोदिया ने सभी का मार्गदर्शन दिया। जनशिक्षक लाड़सिंह कुशवाहा, संजय देशमुख, उदय परमार, धनपाल चंद्रवंशी, उल्लास नवभारत कार्यक्रम के संकुल समन्वयक सुभाष कलेसरिया, दीनबंधु कश्यप सहित समस्त ग्राम, वार्ड प्रभारी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक रामचरण दशवंती ने किया।

You may have missed