पहली मुलाकात की एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने गई युवती की सड़क हादसे में मौत

 

इंदौर। एबी रोड पर युवती की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। युवती अपने पति के साथ पहली मुलाकात सेलिब्रेट करने गई थी। सड़क क्रॉस करते वक्त तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। सिर में चोट लगने से घायल युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन उसकी मौत हो गई।

ढाबे पर खाना खाने गए थे

घटना किशनगंज थाना क्षेत्र की है। पातालपानी निवासी 25 वर्षीय संगीता ने छह महीने पूर्व ही भाटखेड़ी(पीथमपुर)निवासी सनी भाटिया से प्रेम विवाह किया था। सनी ने पुलिस को बताया एक वर्ष पूर्व दोनों की मुलाकात हुई थी। गुरुवार को पहली मुलाकात सेलिब्रेट करने के लिए संगीता को ढाबा पर खाना खिलाने ले गया था।

टक्कर के बाद 10 फीट दूर गिरी युवती

संगीता मोबाइल पर सहेली से बात करते हुए रोड क्रॉस कर रही थी। तेज रफ्तार में आई बाइक ने संगीता को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि संगीता 10 फीट दूर जाकर गिरी। राहगीरों की मदद से उसे अस्पताल भिजवाया लेकिन उसकी मौत हो गई।

Author: Dainik Awantika