गैं्रड कैपिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ बच्चों को बताया बैंड का महत्व

शुजालपुर। नगर स्थित दीप्ती कांवेंट विद्यालय में ग्रैंड कैपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि एसडीओपी पीएस बघेल व विशेष अतिथि फ ादर साजी कोट्टक्कल प्रबंधक अकोदिया मौजूद रहे। शुजालपुर प्रबंधक फादर पॉल पार्रकट्टील ने छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए बैंड का महत्व बताया और बच्चों को समझाया की जिस तरह लय ताल के बिना बैंड का कोई महत्व नहीं उसी तरह विद्यार्थी जीवन में अनुशासन के बिना शिक्षा प्राप्त करना बहुत कठिन होता है। एसडीओपी बघेल ने विद्यालय में शिक्षा सहित अन्य क्षेत्र में निर्मित किए गए वातावरण व छात्रों के प्रदर्शन की सरहाना की। साथ ही संस्था एवं छात्रों को ब्रास बैंड की स्थापना के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सिस्टर जैस, सिस्टर ज्योति, मनीष इचोरिया सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।

Author: Dainik Awantika