कलेक्टर ने किया नगरीय क्षेत्र के विकास कार्यों का निरीक्षण

शाजापुर। नगरपालिका शाजापुर एवं नगरपरिषद मक्सी का भ्रमण कर कलेक्टर ऋजु बाफना के द्वारा विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया गया। शाजापुर में कलेक्टर ने धोबी चौराहे से अम्बेडकर चौराहे पर चल रहे सीवरेज रोड रेस्टोरेशन एवं पेंडिंग हाऊस कनेक्शन का निरीक्षण किया। इसके बाद कलेक्टर ने महूपुरा डांसी मोहल्ला में नालाटेपिंग के कार्यों का निरीक्षण करते हुए यहां गंदा पानी चीलर नदी में मिलने पर रोक लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने आसपास के निवासियों द्वारा चीलर नदी में फेंके जा रहे कचरे पर रोक लगाने के लिए जाली लगाने के लिए कहा। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ट्रीटमेंट के उपरांत निकले पानी का उपयोग भवन एवं सडक निर्माण आदि कार्यों में करने के लिए कहा। इसके उपरांत कलेक्टर ने मुख्यमंत्री शहरी अधोसरंचना विकास योजना द्वितीय चरण के अंतर्गत बस स्टैण्ड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने निर्माण के लिए सडक पर लगाई गई लौहे की चादरों को पीछे हटाने के निर्देश दिए। दुपाड़ा रोड़ पर कलेक्टर ने एसडीआरएफ योजना के अंतर्गत किए जा रहे नाला निर्माण कार्य एवं मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना चतुर्थ चरण में वार्ड 28 में सीसी रोड निर्माण का भी निरीक्षण किया। इसके बाद कलेक्टर ने मक्सी में कायाकल्प अभियान अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 में गडरोली मक्सी सीसी निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना चतुर्थ चरण अंतर्गत वार्ड क्रमांक 03 में चल रहे पार्क निर्माण एवं अमृत 2 योजना अंतर्गत तालाब निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया। तालाब निर्माण के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे तालाब की भूमि का रिकार्ड से मिलान करें। साथ ही कलेक्टर ने मक्सी में निमार्णाधीन अतिरिक्त तहसीलदार उप तहसील कार्यालय भवन का भी निरीक्षण किया।