18 वर्षीय युवती माया उर्फ राधा की आॅपरेशन के बाद मौत के मामले में दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग
बड़नगर। ग्राम ओरड़ी निवासी 18 वर्षीय युवती की मौत के मामले में परिजनों ने शांति निकेतन क्षेत्र के निजी चिकित्सक डॉ. नजर हुसैन पर लापरवाही का आरोप लगाया था। इस मामले में शुक्रवार को शिवसेना युवासेना प्रदेश अध्यक्ष प्रभात पुरानिया के नेतृत्व में शिवसेनिको ने शीघ्र अति शीघ्र मामले की जांच कर दोषी पर कड़ी कार्यवाही व शीघ्र अपराध पंजीबद्ध कर दोषी को सजा दिलवाने की मांग की और सिविल हॉस्पिटल में धरने पर बैठे। शिवसेना ने कहा कि निजी अस्पतालो द्वारा की जा रही मनमानी को लेकर शिवसेना मैदान में उतरेगी और निजी अस्पतालो के संचालको को अपना मनमानी रवैया त्यागना होगा अन्यथा आंदोलन के लिए तैयार रहे।
थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि विक्रम पिता रंगनाथ राठौर जाति मोंगिया निवासी ग्राम ओरड़ी खेती किसानी का काम करता है। उसकी बहन माया उर्फ राधा के दाहिने पैर की जांघ पर गठान हो गई थी। 2 जुलाई को बहन को इलाज के लिए डॉ. नजर हुसैन के निजी हॉस्पिटल में लेकर आए थे। यहां डॉक्टर हुसैन ने राधा की गठान का आॅपरेशन किया था। इसके बाद वे बहन को लेकर घर चले गए। रात को बहन राधा की तबीयत खराब हो गई तो वापस उसको इलाज के लिए लेकर 3 जुलाई की सुबह करीब 4 बजे बड़नगर आए। डॉ. नजर हुसैन ने कहा कि इलाज के लिए डॉ श्रीवास्तव अस्पताल लेकर जाओ। वे इलाज के लिए श्रीवास्तव अस्पताल लेकर गए, जहां डॉ. श्रीवास्तव ने महिला की स्थति गंभीर होने से से उपचार के लिए इंदौर ले जाने की बात कही। परिवारजन माया को इलाज के लिए एमिनेंट अस्पताल इंदौर लेकर गए, जहां माया को भर्ती किया व माया का इलाज करवाया। 4 जुलाई को सुबह 5 बजे राधा की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले को लेकर भाई विक्रम ने बड़नगर के निजी चिकित्सक डॉ. नजर हुसैन पर आॅपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई को लेकर गुरुवार को निजी चिकित्सक के अस्पताल के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया। परिवारजनों की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम किया। साथ ही प्रशासन ने डॉक्टर का क्लिीनिक सील कर जांच के पश्चात कार्रवाई की बात कही। शुक्रवार को शासकीय अस्पताल में चिकित्सकों ने शव का पीएम कर शव परिजनों को सौंपा।