पुलिस चौकी में तोड़फोड़, बंदियों को छुड़ा ले गई भीड़, पुलिसकर्मियों ने छिपकर बचाई जान

दैनिक अवन्तिका गुना

गुना में 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने पुलिस चौकी में धावा बोला दिया और दो बंदियों को छुड़ाकर ले गई। रिपोर्ट लिखा रहे 4 लोगों को लाठी-डंडों से पीटा। चौकी में तोड़फोड़ की। मामला जिले के मधुसूदनगढ़ इलाके का है। यहां हरिपुरा गांव में दो पक्ष के लोग भिड़ गए थे। विवाद गुमटी रखने को लेकर हुआ। पुलिस दो युवकों को पकड़कर उकावद चौकी ले आई। इसके बाद आरोपी पक्ष के लोग इकट्ठा होकर चौकी पहुंच गए। घटना के समय चौकी में सिर्फ दो पुलिसकर्मी मौजूद थे, जिन्होंने कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई। हमलावर गेट तोड़कर उन्हें बाहर घसीट लाए और लाठी-डंडों से पीटा।

Author: Dainik Awantika